Tuesday , October 29 2024

जसराना,फर्जी आबकारी अधिकारी बनकर कर रहा था शराब की दुकानों पर चेकिंग

फर्जी आबकारी अधिकारी बनकर कर रहा था शराब की दुकानों पर चेकिंग
तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की
जसरानाकस्बा के फरिहा रोड स्थित शराब की दुकान पर चेकिंग करने पहुंचे युवक के खुद को आबकारी अधिकारी बताने के दौरान शक होने पर सेल्समैन ने पुलिस को अवगत कराया। मौके पर पहुंची पुलिस युवक को थाना लेकर आई। पूछताछ के दौरान युवक ने खुद को नशे में बताया। पुलिस ने सेल्समैन की तहरीर पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
थाना जसराना के फरिहा रोड स्थित बैजल गेस्ट हाउस के पास विमल कुमार शर्मा की शराब की दुकान है। शराब की दुकान पर रामलखन पुत्र राम पाल सिंह निवासी नगला घनी थाना जसराना सेल्समैन की नौकरी करता है। बृहस्पतिवार की शाम एक युवक उसकी दुकान पर आया उसने आगरा से कमिश्नर के यहां से आने की बात कहते हुए रजिस्टर दिखाने को कहा। युवक की हरकतों को देखकर संदेह होने पर उसने पहले दुकान स्वामी को अवगत कराया फिर उसने पुलिस को पूरी जानकारी दी। आबकारी अधिकारी से भी बात कराई तो युवक ने खुद को आबकारी अधिकारी बताते हुए आगरा हेड ऑफिस से आने की बात कही। पुलिस ने जब थाने ले जाकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम उपदेश कुमार पुत्र विजय प्रकाश निवासी आकलाबाद हसनपुर थाना मटसेना बताया। युवक ने कहा वह शराब के नशे में था इसलिए ऐसा कर दिया। वहीं पुलिस ने राम लखन की तहरीर पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कोतवाल फतेह बहादुर सिंह भदोरिया ने कहा सेल्समैन की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है। कार्यवाही की जा रही है।