Wednesday , October 30 2024

युद्ध के 30वें दिन यूक्रेन में देखने को मिली तबाही की तस्वीरें, थियेटर पर हमले में 300 लोगों की गई जान

युद्ध के 30वें दिन रूस ने यूक्रेन के कीव, मैरियूपोल समेत कई शहरों में जबरदस्त हवाई और मिसाइल हमले किए। रूसी सेना ने कीव के बाहर स्थित एक महत्वपूर्ण तेल डिपो को मिसाइल हमला कर उड़ा दिया।

 मैरियूपोल स्थानीय प्रशासन का कहना है कि थियेटर पर रूस के हवाई हमलों में वहां शरण लिए 300 लोग मारे गए हैं। इस थियेटर का इस्तेमाल बम शेल्टर के तौर पर किया जा रहा था।
यूक्रेन को अधिक सहायता और रूस पर नए प्रतिबंधों का वादा करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि अगर रूस ने यूक्रेन में रासायनिक हथियार इस्तेमाल किए तो नाटो उसे तत्काल जवाब देगा। हमारी प्रतिक्रिया इनके उपयोग की प्रकृति पर निर्भर करेगी।
खारकीव में रातभर लगातार गोलाबारी की गई। रह-रहकर धमाके गूंजते रहे और लोग दहल उठे।  इसका कारण यूक्रेन पर रूस का नियंत्रण नहीं हो पाना बताया जा रहा है। कीव के पूर्वी उपनगर बॉरिस्पिल के मेयर ने कहा कि यूक्रेनी सेना ने एक गांव पर फिर कब्जा कर लिया है और हजारों नागरिक लौट आए हैं।