इटावा। जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने इटावा-फर्रुखाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन 2022 को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु नियुक्त पीठासीन अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट,जोनल मजिस्ट्रेट, माइक्रो ऑब्जर्वर,प्रथम-द्वितीय, तृतीय मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन को निर्विघ्न सकुशल संपन्न कराने हेतु सतर्कता के साथ कार्य करें, मतदान केंद्र पर किसी का आतिथ्य स्वीकार न करें रात्रि में अपने मतदान केंद्र पर ही विश्राम करें।मतदाता को अधिमान्य 01 बैंगनी कलर से अवश्य अंकित कराना है इसके अतिरिक्त वैकल्पिक अधिमान्य भी मतदाता अपने पसंद के उम्मीदवार को दे सकते हैं अधिमान्य केवल अंकों में ही लिखा हुआ मान्य होगा ।जिलाधिकारी ने शनिवार को विकास भवन के प्रेरणा सभागार में 29 -इटावा-फर्रुखाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन 2022 को संपन्न कराए जाने हेतु आयोजित प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए कहा कि सभी पीठासीन अधिकारी अपनी डायरी का भली-भांति अध्ययन करें ताकि निर्वाचन के समय किसी प्रकार का संशय न रहे ।उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक प्रशिक्षित होकर यहां से जाएं यदि किसी प्रकार का संशय हो तो अभी यहीं दूर कर लें उन्होंने सभी कार्मिकों से कहा कि मतदाता पेटी को खोलने, बंद करने,ग्रीन पेपर से सील करने आदि सभी गतिविधियों की पूरी तरह से जानकारी करने के उपरांत ही यहां से जाएं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों द्वारा इससे पूर्व कई निर्वाचन कराए गए हैं अभी हाल ही में विधानसभा का भी निर्वाचन ईवीएम के माध्यम से कराया गया है परंतु यह निर्वाचन बैलट पेपर के माध्यम से होगा इसलिए यह निर्वाचन उस निर्वाचन से थोड़ा सा भिन्न है इसलिये सभी कार्मिक सावधानी बरतें और सतर्कता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें।उन्होंने कहा कि मतदाताओं को मत पत्र देते समय उनके हस्ताक्षर अवश्य कराएं और स्वयं करें निरक्षर,अंधे, आसक्त मतदाताओं को ब्लॉक प्रमुख चुनाव में इस प्रकार से सहायता दी गई उसी उसी तरह से आसक्त अंधे निरक्षर मतदाताओं को सहायता अनुमन्य होगी।मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि मतदान दिवस पर प्रातः 7:30 बजे बैलट बॉक्स तैयार करने की कार्यवाही प्रारंभ कर दें और एजेंटों को मत पेटिका खोल कर अवश्य दिखाएं कि मध्य पेटी का पूरी तरह खाली है और मतदान हेतु मत पेटिका को तैयार करने की कार्यवाही शुरू कर दें मतदान प्रारंभ करने से पूर्व पीठासीन अधिकारी द्वारा घोषणा की जाएगी। मतदान प्रातः 8:00 बजे प्रत्येक दशा में प्रारंभ कर दिया जाए जो अनवरत सायं 4:00 बजे तक चलेगा और सभी आने वाले मतदाताओं की पहचान के उपरांत मत डलवाए जाएं।उन्होंने कहा कि ध्यान रहे कि कोई भी मतदाता मतदान केंद्र के अंदर कागज लेकर न जाए मतदाताओं को जो मतपत्र दिए जाएं वह क्रम से न देकर उन्हें बीच-बीच से दिए जाएं ताकि मतदान की गोपनीयता बनी रहे। उन्होंने कहा कि एक केंद्र पर तीन एजेंट बनाए जा सकते हैं परंतु मतदान के समय केंद्र के अंदर एक ही एजेंट मौजूद रहेगा।अपर जिला अधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि मतदाता को अधिमान्य 01 बैंगनी कलर से अवश्य अंकित करना है इसके अतिरिक्त वैकल्पिक अधिमान 2,3,4 अपने पसंद के उम्मीदवार को दे सकते हैं अधिमान केवल अंकों में लिखा हुआ मान्य होगा उन्होंने बताया कि मतदान के 1 दिन पूर्व 8 अप्रैल को सभी मतदान पार्टियां अपने अपने पोलिंग बूथों के लिए रवाना होंगी, पार्टी रवानगी के समय सामग्री का वितरण भी होगा सभी कार्मिक सामग्री मिलान अवश्य कर लें यदि किसी चीज की कमी हो तो उसे साथ लेकर ही जाएं प्रशिक्षण में जिला विकास अधिकारी दीनदयाल,परि योजना निदेशक डीआरडीए जय केश त्रिपाठी, उपायुक्त स्वरोजगार शौकत अली द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई इस।अवसर पर समस्त उप जिला अधिकारी,समस्त तहसीलदार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी उदय नारायण सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।