Sunday , November 24 2024

इटावा , विद्युत विभाग ने किसानों से की अपील*

*विद्युत विभाग ने किसानों से की अपील*

*इटावा:-* गेहूं की फसल लगभग तैयार है। तेज हवायें चल रही हैं जिससे शार्ट सर्किट से आग लगने की सम्भावना बढ़ गयी है। स्कूल कालेजों में परीक्षा हो रही है इसलिए बिधुत सप्लाई सुचारू रखना भी आवश्यक है। ऐसे में विद्युत विभाग ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि आपके फसल के पास यदि ट्रांसफार्मर हो या डबल पोल हो अथवा फ्यूज सेट हो तो कम से कम 5 मी० चारों तरफ की फसल अवश्य काट लें और बढिया से सफाई कर दें इससे आग लगने की सम्भावना एकदम कम हो जायेगी । अपने अपने किसान भाइयों के हित में यह कार्य अवश्य कर लें।