यूक्रेन से इटावा लौटे छात्रों का अंधकार में भविष्य छात्र-छात्रा बोले- सरकार यहीं पर एमबीबीएस पूरा कराए,
दोबारा पढ़ाई करेंगे तो साल और पैसा बर्बाद होगा
यूक्रेन से इटावा अपने घर लौटे छात्र-छात्राओं को भविष्य अंधकार में हैं। सोमवार को 12 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने कलेक्ट्रेट में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
छात्र-छात्राओं ने कहा कि यूपी के किसी मेडिकल इंस्टिट्यूट से उनकी पढ़ाई पूरी कराई जाए।
जब तक प्रैक्टिकल नहीं होंगे तब तक पढ़ाई पूरी नहीं की जा सकती है। ऑनलाइन पढ़ाई भी संभव नहीं है।