Thursday , November 28 2024

इटावा बकेवर थाने के सिपाहियों के साथ मारपीट पांच आरोपी गिरफ्तार

देवेश शर्मा

बकेवर । रक्षाबंधन पर्व की रात कस्बे के मुख्य चौराहे पर शराब के नशे में हुल्लड़ मचा रहे युवकों को सिपाहियों द्वारा घर जाने की नसीहत देने पर युवकों ने अपने स्वजनों सहित सिपाहियों पर हमला बोलकर मारपीट कर घायल किया । इस मामले मे पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा वही घायल सिपाहियों को उपचार के लिए महेवा सीएचसी मे उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। वही दूसरी ओर  पुलिस की गिरफ्त मे आये आरोपितों के स्वजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उनके घरों में घुसकर घर मे मौजूद लोगों के साथ मारपीट करने के साथ घर मे रखे सामान की तोड़फोड़ भी की है।

रक्षाबंधन पर्व की रात दस बजे के करीब बकेवर थाने में तैनात सिपाही सूरज कुमार व पुष्पेन्द्र कुमार फेंटल बाइक से कस्बे के मुख्य चौराहे पर गस्त करते हुए निकले तो उन्होंने पटेलनगर निवासी बादल व उसके साथियों को शराब के नशे मे हुल्लड़ मचाते देखा जिसपर दोनों सिपाहियों ने मौके पर बाइक रोककर बादल सहित उसके साथियों को हुल्लड़ न मचाने की बात कह घर जाने की नसीहत दी । जिसपर बादल और उसके साथी उस समय तो मौके से चले गये । बाद में उसने अपने स्वजनो के अलावा मोहल्ले के तकरीबन एक दर्जन लोगों के साथ रात 11 बजे के करीब दोनों सिपाहियों पर उस समय हमला बोल दिया जब वह कस्बे के नेशनल हाइवे ओवर ब्रिज से गस्त करते हुए भरथना मार्ग से वापस लौट रहे थे। सिपाहियों के मुताबिक जैसे ही भरथना मार्ग स्थित मारपीट की घटना के आरोपित बादल की गली के सामने से गुजरे तो आरोपित बादल सहित उसके स्वजनो और मोहल्ले के तकरीबन आधा दर्जन लोगों ने उन पर हमला बोल दिया और उनके साथ मारपीट करते हुए उनकी रिवाल्वर छीनने की कोशिश की । हमलावर दोनों सिपाहियों को घसीटकर अपनी गली मे ले जाने की कोशिश करने लगे जिसपर दोनों सिपाही जैसे तैसे हमलावरों के चंगुल से मुक्त होकर भागकर अपनी जान बचाने मे कामयाब रहे । दोनों सिपाही भागकर बकेवर चौराहे पर आए और उन्होंने अपने मोबाइल से अपने साथ घटी मारपीट की सूचना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के अलावा सीओ भरथना को भी दी।

जिसपर सीओ भरथना विजय सिंह तुरंत ही थाने पंहुचे और प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के अलावा भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पंहुचे पुलिस के पंहुचते ही घटना का मुख्य आरोपी बादल सहित अन्य आरोपी मौके से भाग निकले। पुलिस ने मौके से सिपाहियों की मारपीट मे शामिल अवधेश, रामकुमार पुत्र गण नबाब सिंह जीतू उर्फ जयवीर पुत्र अतबल सिंह निवासी गण पटेलनगर बकेबर के अलावा पिंकू पुत्र सियाराम निवास अमोथा मैनपुरी रामौतार पुत्र अज्ञात रोशनपुर अजीतमल औरैया को गिरफ्तार किया । पुलिस ने अन्य आरोपियों की तलाश मे घरों मे छापामारी भी की लेकिन अन्य आरोपी पुलिस के हाथ नही लगे। घायल दोनों सिपाहियों को पुलिस ने उपचार के लिए महेवा सीएचसी मे भर्ती कराया है वही गिरफ्तार किये आरोपितों को पुलिस ने जेल भेज दिया। इस मामले मे पुलिस ने बादल व बादल की मां और बहिन सहित सात नामजद और 9 अज्ञात लोगों के खिलाफ सिपाहियों के साथ मारपीट का मामला दर्ज कराया है।

वही दूसरी ओर मारपीट की घटना मे आरोपित बादल की बहिन काजल कठेरिया व मां मीरा ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उनके घर के अलावा मोहल्ला के अन्य घरों मे घुसकर घरों मे मौजूद महिलाओं और बुजुर्गों के साथ बच्चों के साथ मारपीट कर घर मे रखे सामन की भी तोड़फोड़ की है । वही प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने मारपीट और तोड़फोड़ की घटना से इंकार किया।