Wednesday , October 30 2024

बॉलीवुड में जल्द कमबैक करेंगी रिमी सेन, यश राज फिल्म्स के इस म्यूजिक वीडियो में आएंगी नजर

एक्ट्रेस रिमी सेन (Rimi Sen) बड़े परदे से गायब हो जाने के बाद अब यश राज फिल्म्स के जरिए धमाकेदार वापसी करने जा रही हैं. रिमी सेन दरअसल एक म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी जिसे प्रेरणा अरोड़ा डायरेक्ट करेंगी.

रिमी सेन ने अपने करियर में ‘धूम’ जैसी शानदार फिल्में की. लेकिन, इसके बाद वो गायब हो गईं. बाद में वो ‘बिग बॉस’ जैसे रियलिटी शोज में भी नजर आईं थीं लेकिन अब आखिरकार वो कमबैक करने जा रही हैं.

रिमी सेन ने कहा, ‘आप सभी जानते हैं, मैं मूवी और फिल्म इंडस्ट्री से दूर थी और इसका कारण यह था कि मैंने कई चीजें ट्राई की, अलग-अलग तरह की फिल्में की लेकिन मुझे कभी रचनात्मक संतुष्टि नहीं मिली जिसकी मुझे तलाश रहती थी. मैं कभी पैसों के लिए फिल्में नहीं करती थी. मैं हमेशा अपनी क्रिएटिव संतुष्टि के सिए काम करना चाहती थी. यही मेरा लक्ष्य था.  जहां मेरे किरदार पर कभी ध्यान नहीं दिया गया. मैंने तब गलती कर दी थी.’

रिमी सेन ने बातचीत में कहा, ‘आप डायरेक्ट कर सकते हो, प्रोड्यूसर भी बन सकते हो. अब मैं ओटीटी के लिए भी ओपन हो चुकी हैं. मैं अब प्रोड्यूसर बनना चाहती हूं. मैंने एक फिल्म बनाई थी ‘बुद्धिया सिंह डोंट रन’ जिसे 2015 में नेशनल अवॉर्ड मिला था.  ये प्रेरणा अरोड़ा से मुलाकात के बाद ही संभव हुआ. मैं एक दोस्त, प्रोड्यूसर के तौर पर उनपर भरोसा करती हूं.’