इटावा *थाना कोतवाली मे आगामी नवरात्रि, रमजान, महावीर जयंती को लेकर की गई मीटिंग*
*आगामी त्योहारों को देखते हुए थाना कोतवाली में किया गया पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह के निर्देश*
*सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र प्रसाद , सीओ सिटी अमित कुमार सिंह, शहर कोतवाल टीपी वर्मा समेत कोतवाली क्षेत्र के सभी चौकी इंचार्ज ने पीस कमेटी आयोजन में लिया हिस्सा*
*शहर के व्यापारी, व्यापारी नेता, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कोतवाली में आयोजित पीस कमेटी में हिस्सा लेकर अधिकारियों समक्ष रखी अपनी अपनी बात कही*
*आने वाली दो तारीख से चैत्र नवरात्रि की होने जा रही है शुरुवात, वहीं दो तारीख से ही रमजान शुरू होने जा रहे हैं 14अप्रैल को महावीर जयंती*
*सीओ सिटी अमित कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और किसी भी प्रकार की समस्या से निपटने के लिए तैयार है*
*शहर कोतवाल टीपी वर्मा ने पीस कमेटी के सभी सदस्यों से वार्ता कर सभी को शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार निपटाने के लिए आग्रह किया*
*अखिल भारतीय उघोग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन ने कहा कि शहर के प्रमुख बाजारों मे नवरात्रि एव महावीर जयंती शोभायात्रा और ईद के त्यौहार पर सुरक्षा व्यवस्था बढाये जाने की मांग*
*जिला मंत्री इकरार अहमद ने कहा कि रात के समय होने वाले इबादत पर मस्जिद मदरसों पर सुरक्षा व्यवस्था बढाये जाने की मांग*