सुवोध पाठक
इटावा के बैठक हॉल में इलेक्ट्रॉनिक एंड प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन (भारत) के तत्वाधान में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन 29 अगस्त को जिला पंचायत कार्यालय के सभागार में आयोजित किया जाएगा।
इस संबंध में सोमवार को इलेक्ट्रॉनिक एंड प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन भारत के उत्तर प्रदेश राज्य प्रभारी सुघर सिंह ने इलेक्ट्रॉनिक एंड प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन इटावा, आगरा कानपुर जिले के पदाधिकारियों के साथ जिला पंचायत इटावा कार्यालय में बैठक की।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को भव्यता पूर्वक किया जाएगा ताकि सम्मान समारोह के जरिए पत्रकार एकता कायम रखने का संदेश दिया जाएगा। इससे पूर्व प्रदेश प्रभारी सुघर सिंह ने कार्यक्रम स्थल जिला पंचायत इटावा के सभागार का जायजा लेकर वहां की सभी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम 29 अगस्त दिन रविवार सुबह 12 बजे होगा। इस अवसर पर पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय जय महाकाली सेना ट्रस्ट एवं राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद के उत्तर प्रदेश महामंत्री संत शिरोमणि अनिल गुरु जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहकर पत्रकारों को सम्मानित करेंगे। इस सम्मान समारोह में भारतीय प्रेस परिषद नई दिल्ली के निवर्तमान सदस्य श्याम सिंह पवार व इलेक्ट्रॉनिक एंड प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन (भारत) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार मौजूद रहेंगे।
यह जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी प्रशिकान्त उर्फ सन्दीप गौतम ने बताया कि संगठन ने निर्णय लिया है कि निर्भीक, निष्पक्ष, पत्रकारिता करने वाले सामाजिक समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाने वाले 100 पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत सभागार इटावा में 29 अगस्त को समय 12 बजे दिन रविवार को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में कई जिलों इटावा, मैनपुरी, आगरा, औरैया, फिरोजाबाद भिंड, ग्वालियर, लखनऊ के पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में राजीव कुमार यादव मंडल अध्यक्ष आगरा, विनीत कुमार मंडल सचिव कानपुर, सायमुल हसन जिलाध्यक्ष मैनपुरी, प्रशिकांत (संदीप गौतम) जिला मीडिया प्रभारी इटावा, पुष्पराज जिला उपाध्यक्ष इटावा, विमल कुमार जिला उपाध्यक्ष इटावा, अनुज गौंड जिला सचिव इटावा, संदीप भदौरिया जिला सचिव इटावा, पवन सिंह तहसील अध्यक्ष भरथना, अनुराग राजपूत तहसील सचिव चकरनगर, चंद्र प्रताप सिंह तहसील सचिव चकरनगर, विशाल सिंह जिला कार्यसमिति सदस्य, अजय कुमार, संतोष तिवारी आदि लोग बैठक में मौजूद रहे।