Saturday , November 23 2024

इटावा,जसवंतनगर। मां कैलादेवी माता के दर्शन करने लिए भक्तों के रवाना होने का सिलसिला शुरू

जसवंतनगर। मां कैलादेवी माता के दर्शन करने लिए भक्तों के रवाना होने का सिलसिला शुरू हो गया है।ग्राम कैस्त से एक दर्जन लोगों का जत्था साइकिलो से सवार होकर रवाना हुआ

बुधवार को साइकिल से सवार होकर गांव से करौली राजस्थान स्थित कैलादेवी के दर्शनों के लिए जथ्था रवाना हुआ। जो प्रथम अज्ञारी पड़वा को माँ के दरवार में दर्शन करेंगे। उक्त यात्रा के संबंध में जानकारी देते हुए ऋषिकांत चतुर्वेदी ने बताया क्षेत्र की खुशहाली शांति और भाईचारा की कामना को लेकर विगत 10 वर्षों से यहां से यह जत्था वहां केला देवी के दर्शनों के लिए हर वर्ष चैत्र माह की नवरात्र में करौली राजस्थान जाता है यह जत्था प्रतिदिन लगभग 100 किलोमीटर की यात्रा तय करेगा इस यात्रा में शामिल लोगों में महाराज सिंह विजय कुमार नरेंद्र कुमार शिवा अभिषेक प्रताप नीलेश कुमार वीर सिंह अभिषेक अजय कुमार पवन बॉबी अंकुल राजेंद्र कुमार पंकज कुमार शामिल है सभी भक्तगणों ने अपने खाने पीने का प्रबंध साथ कर लिया है जगह-जगह श्रद्धालु भी शुल्पाआहार व भोजन की व्यवस्था करते है

फ़ोटो: विशेस्वर धाम से रवाना हुआ मां के भक्त जनों का जत्था