Saturday , November 23 2024

कानपुर देहात में पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए लोक जनसुनवाई की बैठक हुयी.

कानपुर देहात में पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए लोक जनसुनवाई की बैठक हुयी….जल्द ही दूसरा भारत ऑयल एंड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लगेगा कानपुर देहात में…..स्थानीय ग्रामीणों को मिलेगा रोजगार

कानपुर देहात की अकबरपुर तहसील के कुम्भी इलाके में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जल्द ही भारत ऑयल एंड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लगेगा जिससे कानपुर देहात ज़िले की फैक्ट्रियों से निकलने वाला कचरा रिसाइकल किया जाएगा लगभग 25 करोड़ रुपयों की लागत का कचरा निस्तारण केन्द्र बनेगा कानपुर देहात में ये दूसरा कचरा निस्तारण केन्द्र होगा भारत ऑयल एंड वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड कंपनी ये प्लांट लगवा रही है दरअसल यूपी में वेस्ट की जेनेरेशन बहुत ज़्यादा है और डिस्पोजल फैसिलिटी इसके आधी भी नही है उसी को देखते हुए ये कचरा निस्तारण केन्द्र बनाया जा रहा है क्योंकि इसका बजट बहुत ज़्यादा होता है लिहाज़ा छोटी छोटी इंडस्ट्री इसको नही लगवा सकती है ये सामूहिक कचरा निस्तारण प्लांट होगा साथ ही नज़दीक में रहने वाले लोगो को रोजगार मिलेगा और गांव का विकास होगा जिसका 25 लाख का बजट है जैसे स्वास्थ्य बिजली व साफ-सफाई के लिए
कार्यक्रम की अध्यक्षता कानपुर देहात जिले की एडीएम प्रशासन गरिमा सिंह ने की साथ ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के RO जेपी मौर्य व
इस दरमियान भारत ऑयल वेस्ट मैनेजमेंट के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे