*औरैया, मच्छरों का प्रकोप, संक्रामक बीमारियों का खतरा*
*कुण्डली मार बैठें स्वास्थ्य व स्वच्छता समितियां*
*कंचौसी,औरैया।* गर्मी बढ़ने के साथ ही कंचौसी कस्बा और आस-पास के गाँवों में मच्छरों की भरमार है। मच्छरों के कारण लोगों की रात की नींद हराम हो गयी है। जिससे संक्रामक रोग फैलने का खतरा बढ गया है। बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग और ग्राम स्वच्छता व स्वास्थ्य समितियों द्वारा डीडीटी और अन्य कीटनाशक दवाओं का छिड़काव नहीं किया गया। कंचौसी नगर पंचायत के अलावा सहार, भाग्यनगर, झींझंक ब्लाक क्षेत्र के कंचौसी बाजार, कंचौसी गाँव, बिनपुरापुर, चमरौआ, मधवापुर, उप स्वास्थ केन्द्र के तहत ग्राम पंचायत नौगवाँ, ढिकियापुर, बिझाई, जमौली, हरतौली, कसहा,लछियामऊ, मन्नई, बान, रानेपुर, मनेपुर, परजनी, चिता का पुरवा आदि आधा सैकड़ा गाँवों मजरों और नवगठित कंचौसी नगर पंचायत एरिया में जगह-जगह नालियाँ कूड़ा-कचरा और सिल्ट से बज-बजा रही हैं। जिससे क्षेत्र में मच्छरों की फौज ने धमाल मचा रखा है। इनके काटने से लोगों के शरीर में फफोले तक पड़ रहे हैं। इससे संक्रामक रोग फैलने का खतरा है। लोगों ने स्वास्थ विभाग और जिम्मेदार समिति के अध्यक्ष ग्राम प्रधानों से मच्छरों की रोकथाम को कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराने की माँग की है। कंचौसी नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया है कि नगर पंचायत में कुछ जगह दवा का छिड़काव कराया गया है। जल्द ही क्षेत्र में कीटनाशक का छिड़काव फागिग मशीन से किया जाएगा।
रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद