Thursday , October 31 2024

भरथना सरकारी गेंहू खरीद केंद्रों पर किसानो के लिए पानी के साथ गुड़ भी रखे, एस डी एम भरथना

भरथना

सरकारी गेंहू खरीद केंद्रों पर किसानो के लिए पानी के साथ गुड़ भी रखे,केंद्रों पर किसानों का गेंहू खरीदे,बिचौलिए हावी नही होने दे और खरीदे हुए गेंहू को सुरक्षित स्थान पर रखे।

यह निर्देश एसडीएम विजय शंकर तिवारी ने भरथना की नवीन कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में खाद्य विभाग द्वारा संचालित सरकारी खरीद केन्द्रो का पहले दिन निरीक्षण करने के दौरान केंद्र प्रभारी प्रेम कुमार व जितेंद्र कुमार को दिए उन्होंने कहा कि किसानो को गर्मी से राहत के लिए केंद्र पर पानी के साथ गुड़ भी रखवाए,किसानो से सीधे गेंहू की खरीद करें। केंद्र प्रभारी ने उन्हें जानकारी दी अब तक 15 किसानो ने पंजीयन कराया है। एसडीएम द्वारा दोनों केंद्र की अन्य व्यवस्थाओं को जांच परख कर संतुष्टि जाहिर की।

इससे पहले उन्होंने नगर के बालूगंज स्थित सहकारी समिति परिसर में पीसीएफ द्वारा संचालित खरीद केंद्र का निरीक्षण किया गया जहां के केंद्र प्रभारी लखन किशोर दुबे ने उन्हें अब तक वारदाना,स्टेशनरी आदि आवश्यक संशाधन उपलब्ध नही होने की जानकारी दी।