Thursday , October 31 2024

औरैया,कानपुर में दोस्त के साथ गंगा नहाने गए युबक की मौत

कानपुर/औरैया।थाना अछल्दा के कस्बा नहर बाजार एवं गाँव डुहल्ला निवासी शिवरतन चौहान उर्फ पिंटू का परिवार अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने हेतु कानपुर के लखनपुर आवास विकास में रहकर पढाई करा रहें थे।
शुक्रवार सुबह बड़ा पुत्र 17वर्षीय छात्र अपने दोस्त के साथ वाईक से गंगा बैराज पर घूमने गया था।जहां वाईक खड़ी कर नदी किनारे पहुँचा। पानी में घुसते ही दल दल में फंस गया पानी का बहाव तेज होने पर डूब गया। डूबता देख दोस्त भी बचाने हेतु कूद गया नाविक ने देख शोर शराबा करके उसे तो बचा लिया।लेकिन उसके दोस्त का पता नही चल सका।जाल डालकर मछुआरों की  कड़ी मेंहनत से तीन घण्टें बाद शव निकाला गया । पैतृक गांव डुहल्ला शाम शव पहुँचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
गाँव डुहल्ला निवासी योगेश्वर  चौहान कानपुर के दींन दयाल उपाध्याय कालेज  में इंटर का छात्र था।करीब 6वर्ष से कानपुर में  परिवार रह रहा था। योगेश्वर दोस्त के साथ वाईक से गंगा बैराज सुबह घूमने के लिए गया हुआ था।जहां उसने मैगी आदि का नाश्ता करनें वाद।पुल से घाट साइड आकर गंगा नदी के किनारे वह पानी में खड़ा हो गया दल दल में फंसने से तेज बहाव पानी का होने से डूब गया। पुलिस ने सूचना परिजन को  दी गई। लखनपुर आवास विकास से पिता शिवरतन ,माँ सोनी, छोटा भाई यशवर्धन समेत मुहल्ले के लोग गंगा बैराज पुल पर पहुँचते ही कोहराम मच गया।देर शाम शव पैतृक गांव अछल्दा लाया गया। शव देख हर किसी की आँख नम हो गई।