Wednesday , October 30 2024

एटा सपा के पूर्व ब्लाक प्रमुख का भट्ठा हुआ जमींदोज

*एटा

सपा के पूर्व ब्लाक प्रमुख का भट्ठा हुआ जमींदोज

अलीगंज के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव के भाई के भट्ठे पर देर रात तक चला बुलडोजर

प्रशासन ने एक्सपर्ट की मदद से चिमनी को कराया ध्वस्त

देर रात तक चलती रही ध्वस्तीकरण की कार्यवाही

एसडीएम अलीगंज मानवेन्द्र सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ रहे मौजूद

एसओ जैथरा डा. सुधीर कुमार सिंह शांति एवं सुरक्षा को मौके पर रहे मुस्तैद

थानाध्यक्ष ने वाहनों के आवागमन को एटा-अलीगंज मार्ग पर तैनात कर रखे थे पुलिस के जवान

प्रशासनिक कार्यवाही से भू- माफियाओं में मचा हड़कम्प

बीते वर्ष भी जिला प्रशासन ने सपा नेता के अनाज मंडी स्थित अवैध निर्माण को कराया था ध्वस्त।