Wednesday , October 30 2024

बड़े पर्दे पर रिलीज़ होते ही ऑनलाइन लीक हुई जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक, पहले दिन कमाए इतने करोड़ रूपए

बॉलीवुड के एक्शन स्टार जॉन अब्राहम की फिल्म ‘अटैक’ 1 के मेकर्स के लिए बुरी खबर है. फिल्म बीते दिन ही शुक्रवार को रिलीज हुई है.रिलीज के साथ ही फिल्म ‘अटैक’ ऑनलाइन लीक हो गई.

लक्ष्य राज आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म अटैक की पहले दिन धीमी शुरुआत रही. फिल्म ने सिर्फ तीन करोड़ का कलेक्शन किया. हालांकि उम्मीद थी कि फिल्म 5 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. अब देखना होगा कि वीकेंड पर फिल्म कितने का बिजनेस कर सकती है. बता दें कि अटैक की टक्कर आरआआर से है.

इससे पहले राम चरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘आरआरआर’ रिलीज के कुछ घंटे बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई थी. इससे पहले भी कई फिल्में Tamilrockers ने लीक कर दी है.

जॉन अब्राहम डायरेक्‍टर सिद्धार्थ आनंद की फ‍िल्‍म पठान में शाहरुख खान और दीपिका के साथ काम कर रहे हैं. फिल्म का टीजर कुछ समय पहले रिलीज हुआ था. इसमें किंग खान ने रिलीज डेट का खुलासा किया था. फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी.