Tuesday , October 29 2024

इटावा,सेंटमेरी में केजी-1 के नव प्रवेशित बच्चों का विद्यारंभ संस्कार सम्पन्न हुआ

इटावा,सेंटमेरी में केजी-1 के नव प्रवेशित बच्चों का विद्यारंभ संस्कार सम्पन्न हुआ

*इटावा।सेंटमेरी इंटर कॉलेज के मरियन किंडरगार्टन में केजी -1 के नव प्रवेशित बच्चों का विद्यारंभ संस्कार सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत में केजी 2 के बच्चों ने प्रार्थना गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी।मुख्य अतिथि एडीएम जयप्रकाश,प्रिंसिपल फादर जोबी जोसेफ,मैनेजर फादर बिंसन,हेड मिस्ट्रेस सिस्टर जिंसी सीएमसी और स्टाफ सेक्रेटरी अपनवी यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।सभी का वेलकम करते हुए हेड मिस्ट्रेस सिस्टर जिंसी सीएमसी ने स्वागत स्पीच दी।इस अवसर पर केजी 2 के बच्चों ने अपने अनुभव साझा किए और समूह नृत्य प्रस्तुत कर सबका मनमोह लिया।*

*विद्यारंभ संस्कार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीएम जयप्रकाश ने नव प्रवेशित बच्चों को आशीर्वचन देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा सेंटमेरी इन्टर कालेज के अनुशासन की भूरि भूरि प्रशंसा की।तत्पश्चात विधिपूर्वक विद्यारंभ संस्कार हुआ।इस अवसर  पर पेरेंट्स को सम्बोधित करते हुए प्रिंसिपल फादर जोबी जोसेफ ने कहा कि बच्चों को स्कूल भेज देने से ही आपका कर्तव्य पूरा नहीं हो जाता है,इसलिए माता पिता नियमित रूप से बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान देते रहें।उन्होंने नव प्रवेशित बच्चों व उनके पेरेंट्स को शुभकामनाएं दीं, और मुख्य अतिथि के प्रति अपना आभार प्रकट किया।*

*मुख्य अतिथि को प्रिंसिपल फादर जोबी जोसेफ,मैनेजर फादर बिंसन व हेड मिस्ट्रेस सिस्टर जिंसी सीएमसी ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।छोटे छोटे बच्चों ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर अतिथियोँ का स्वागत किया।हेड मिस्ट्रेस सिस्टर जिंसी सीएमसी की देखरेख में किंडरगार्टन परिवार ने विद्यारंभ संस्कार कार्यक्रम के लिए बहुत ही आकर्षक सजावट की।कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका रिचा अवस्थी ने किया।अन्त में शिक्षिका अपनवी यादव ने आभार प्रकट किया।