Tuesday , October 29 2024

इटावा, पवित्र रमजान के चांद दिखारमज़ान कल से, इबादत के लिए मस्जिदों में हुई पूरी तैयारी*

*रमज़ान कल से, इबादत के लिए मस्जिदों में हुई पूरी तैयारी*
*-खजूर, दूध फेनी, सिवई, बिस्कुट, फलों की दुकानें बाजार में सजीं*

इटावा। इस्लाम धर्म का पवित्र महीना रमजानुल मुबारक चन्द्र दर्शन के मुताबिक आज 3 अप्रैल दिन रविवार से शुरू हो रहा है। मुस्लिम समाज ने रमजान को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। इबादत के किये मस्जिदों में नमाज और अफ्तार के पूरे इंतजाम हो गए हैं।
रमजानुल मुबारक में सहरी और अफ्तार के लिए बाजार में दुकानें सज गईं हैं। अधिकांश रोजेदार खजूर से अफ्तार करते हैं इसलिए बाजार में खजूर की दुकानें व ठेले लग गए हैं, साथ ही अफ्तार के लिए दूध फेनी, सिवई, बिस्कुट आदि की दुकानें भी बाजार में सज गईं हैं। रमजान की पूर्व संध्या पर मुस्लिम समाज के लोगों ने सहरी और अफ्तार के लिए बाजार से खजूर, दूध फेनी, सिवई, बिस्कुट, फल आदि की जमकर खरीदारी की। इस दौरान बाजार में काफी रौनक देखने को मिली। वहीं रमजान की पूर्व संध्या पर शहर की विभिन्न मस्जिदों में तराबीह का भी शुभारम्भ हो गया। पहले दिन मुस्कमानों ने बड़े ही उत्साह से मस्जिदों में तराबीह पढ़ीं क्योंकि पिछले वर्ष कोविड के चलते मुस्कमानों ने घरों पर इबादत के साथ अफ्तार भी किया था। अंजुमन हैदरी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शावेज़ नक़वी ने बताया कि रमजान में नमाज और अफ्तार के लिए घटिया अज़मत अली स्थित शिया मस्जिद पंजतनी में सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। यहां मौलाना सैयद अनवारुल हसन जैदी की कयादत में रमजान में नमाज अदा होगी। मस्जिद में शिया समाज की ओर से प्रतिदिन रोजा अफ्तार का इंतजाम रहेगा।