Saturday , November 30 2024

किचन में रखी इन चीजों की मदद से बनाएं फेस स्क्रब व टेनिंग से पाए छुटकारा

आप फेसवॉश और टोनिंग के साथ हर तरीके से चेहरे की देखभाल कर रही हैं, लेकिन चेहरे पर चमक नहीं दिख रही है। ध्यान से सोचिए कि कहीं आप कुछ भूल तो नहीं कर रही हैं? क्या आप अपनी त्वचा की स्क्रबिंग कर रही हैं? अगर नहीं, तो स्क्रबिंग शुरू कर दें। साथ ही अपने स्क्रब पर ध्यान दें कि क्या वो आपकी त्वचा के लिए सही है? स्क्रबिंग का फायदा तभी है, जब फेस स्क्रब आपकी त्वचा के अनुकूल हो।

सामग्री

– चावल

– ओट्स

– दूध

– बादाम

यह है स्क्रब बनाने का तरीका

– इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले 1-2 चम्मच चावल और 1-2 चम्मच ओट्स लें। इसके बाद 8-9 बादाम लें। तीनों चीजों को अच्छे से पीस लें।

– फिर तैयार मिश्रण में धीरे धीरे करके दूध मिलाएं। इसे ज्यादा पतला नहीं करना है। तैयार मिक्सचर से स्क्रब करें।

– इससे आप फेस पर 20 मिनट के लिए स्क्रब करें और पानी की मदद से चेहरा धो लें।

जानें स्क्रब करने के फायदे

– डेड सेल्स निकल जाते हैं।

– टेनिंग खत्म होती है।

– फेस पर निखार आता है।