Saturday , November 23 2024

रूस संग जारी जंग में यूक्रेन का बड़ा दावा-“बूचा में लाखों मासूम नागरिकों पर चलाई गई गोली”

यूक्रेन रूस युद्ध का आज 40वां दिन है. इस बीच रूस ने यूक्रेन के लगभग कई बड़े शहरों को तबाह कर दिया है. लाखों लोग अपना अपना घर थोड़ पड़ोसी देशों में पलायन कर चुके हैं.

इस बीच यूक्रेन ने रूस पर आरोप लगाया है कि युद्ध के दौरान रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के बूचा में लाखों मासूम नागरिकों को गोली मार दी है. हालांकि रूस ने आम नागरिकों को मारे जाने के किसी भी दावे का खंडन कर दिया है.

इस बीच बूचा की एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें सड़क पर जगह जगह आम लोगों की लाश पड़ी नजर आ रही है. रविवार को मिली एक तस्वीर में एक आदमी सड़क के किनारे लेटा हुआ था.

यूक्रेन का दावा है कि रूस ने युद्ध के दौरान बूचा में आम नागरिकों को मार कर नरसंहार किया है. वहीं विचलित कर रही इन तस्वीरों पर अब पश्चिमी देशों ने तीखी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है.

बूचा के डिप्टी मेयर, तारास शाप्रावस्की ने कहा कि पिछले सप्ताह के अंत में रूसी सेना के शहर से हटने के बाद पाए गए मृत निवासियों में से 50 रूसी सैनिकों द्वारा किए गए अतिरिक्त-न्यायिक हत्याओं के शिकार थे.