Saturday , November 23 2024

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगी भिडंत, ये रहेगी संभावित प्लेइंग इलेवन

आईपीएल के 15वें सीजन की गूंज दुनियाभर में सुनाई दे रही है, जिसे लेकर सभी खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रशंसकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस सीजन का 13वां मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाना है.

यह मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि राजस्थान की टीम हर हाल में आज जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी, तो बैंगलोर भी जीत का क्रम जारी रखने की कोशिश करेगी। वहीं, दो जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स के हौसले बुलंद हैं।

वानखेड़े स्टेडियम में ओस की असर देखने को मिल सकता है,  अब तक खेले गए मुकाबलों मे शुरुआती दौर में ओस का काफी असर देखने को मिला था, लेकिन धीरे-धीरे यह ट्रेंड भी खत्म होता दिख रहा है।

–  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली , शेरफेन रदरफोर्ड, दिनेश कार्तिक (कीपर), शाहबाज अहमद, वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, डेविड विली, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

–  राजस्थान रॉयल्स

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान & कीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरॉन हेटमेयर, रियान पराग, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट।