Monday , November 25 2024

इटावा रेलवे द्रारा व्यापार मण्डल की मांग मानने से व्यापारियों में हर्ष व्यापार मंडल ने जीएम को सौपा था माँगपत्र

रेलवे द्रारा व्यापार मण्डल की मांग मानने से व्यापारियों में हर्ष

व्यापार मंडल ने जीएम को सौपा था माँगपत्र

इटावा।उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन बेटू ने बताया भर्थना कस्बे के व्यापारियों की लम्बे अर्से रेलवे से मॉग की जा रही थी कानपुर से फफूंद ट्रेन का विस्तार भर्थना स्टेशन तक कर दिया जाए। जिसको लेकर व्यापार मंडल ने पूर्व में इटावा दौरे पर आये महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद प्रमोद कुमार एवं डीआरएम मोहित चन्द्रा को ज्ञापन सौपा था जिसमे इलेक्ट्रिक रूट की रेल चालू करने की मांग की गई थी साथ ही भर्थना स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन के ठहराव एवं रूट को बढ़ाने की मॉग की थी। जिसको रेलवे ने व्यापारी एवं आम जनमानस के हित मे मान लिया है। इससे व्यापारियों में हर्ष की लहर है। रेल का रूट इटावा से सुबह 5 बजे चलकर भर्थना 5:18 बजे आएगी एवं 8:05 पर कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी और वापसी में कानपुर से 19:10 पर चलेगी एवं 21:49 पर भर्थना आएगी और 2 मिनट का ठहराव लेते हुए अपने गंतव्य इटावा को प्रस्थान करेगी। हर्ष व्यक्त करने वालो में जिला कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी, महिला जिलाध्यक्ष अंजू यादव, पावेन्द्र शर्मा युवा जिला अध्यक्ष, रजत जैन शहर अध्यक्ष, अनीता शर्मा, रीना जैन, अर्चना कुशवाहा, कमलेश जैन, जिला उपाध्यक्ष अशोक जाटव, अब्दुल अंसारी, राजेश यादव, राहत हुसैन रिजवी, अभय टण्डन, सरदार मनदीप सिंह, मु.अनीस सभासद, सौरभ दुबे,
जिला सचिव जैनुल आब्दीन राइन, लखन सोनी, अमित राठौर, अम्बुज त्रिपाठी, कामरान खान, सर्वेश जोशी, कफील खान,पंकज शर्मा, इस्तियाक कुरैशी जिला मीडिया प्रभारी
प्रद्युम्न सिंह सराफ, हाजी निजाम कुरैशी, जनुल आब्दीन, राजेश पोरवाल भर्थना अध्यक्ष, कुलदीप शर्मा बढ़ापुर अध्यक्ष,अनिल दिवाकर इकदिल अध्यक्ष, ऋषि पोरवाल शहर महामंत्री संजय वर्मा शहर कोषाध्यक्ष आदि प्रमुख हैं।