*श्री इंद्रध्वज विधान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम*
*महोत्सव में उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़*
जसवंतनगर/इटावा। नगर में चल रहे श्री इंद्र ध्वज महामंडल विधान के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं एवं बच्चों द्वारा बहुत ही मनमोहक एवं शानदार नाटक मंचन एवं नृत्य प्रस्तुतियां दी गईं।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में सर्वप्रथम महिला मंडल के द्वारा मंगलाचरण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उसके बाद बच्चों द्वारा “जिन मंदिर जाएंगे” “नमो नमो” कत्थक आदि नृत्य प्रस्तुत कर के कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए उसके बाद बेटियां क्यों पराई हुई नाटक का मंचन हुआ पूरी सभा के आंखों में आंसू भर आए माहौल गमननीय हो गया।
कार्यक्रमों के दौरान मैना सुंदरी, कन्या भ्रूण हत्या, शास्त्रीय नृत्य एवं नाटकों का मंचन बहुत ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया गया। पूरे पंडाल में भगवान के जयकारों के साथ तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही। कभी मार्मिक दृश्य के कारण किसी की आंखों में आंसू आए तो कभी हास्य प्रस्तुति पर लोग अपने आप को हंसने से भी नहीं रोक पाए।
विधानाचार्य पं संजय शास्त्री द्वारा प्रातः श्री तीर्थंकर महावीर भगवान का अभिषेक- प्रक्षाल प्रारंभ करवाया गया। तदोपरांत पूजन के साथ विधान प्रारंभ किया गया एवं इंद्र गणों द्वारा प्रतिष्ठा मंडप पर ध्वजा एवं अर्घ्य समर्पित किए गए। विधान के संबंध में उनके द्वारा ज्ञानवर्धक एवं शिक्षाप्रद बातें बताई गईं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मोनिका जैन मानो की टीम ने बहुत मेहनत की। सांस्कृतिक कार्यक्रम में वंशिका जैन, भूमि जैन, अक्षांश जैन, लक्ष्य और मोक्ष जैन, दिव्यांश जैन, स्वाती जैन, सोना जैन, स्वस्ति जैन, मितुल जैन, निश्चल जैन, अनिका जैन, अनंत जैन द्वारा प्रस्तुतियां दी गईं।