Saturday , November 23 2024

भरथना बिजली के तार आपस मे टकराने से निकली चिंगारी खेत मे गिरने से आग लगी।

भरथना

बिजली के तार आपस मे टकराने से निकली चिंगारी खेत मे गिरने से आग लगी।घटना में  पांच किसानों की  24 बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गई।

दमकल मशीन व कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।

मंगलवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे क्षेत्र अंतर्गत पक्केताल के नजदीक स्थित खेत से निकले बिजली के तार आपस में टकरा गए जिससे निकली चिंगारी गेंहू की फसल के खेत मे गिरने से आग धधक उठी,तेज हवा के दौरान खेत मे आग बढ़ते देख आसपास मौजूद लोग घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े, इसी दौरान पीड़ित किसान भी मौके पर पहुच गए और दमकल विभाग को सूचना देकर आग बुझाने कवायद में जुट गए वही घटना की सूचना पर मौके पर पहुची दमकल मशीन व उनके कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।

क्षेत्रीय लेखपाल अनिल कुमार के अनुसार बिजली के तार आपस में टकराने से निकली चिंगारी से खेत में पकी खड़ी गेंहू की फसल में आग में कैलाशपुरा गांव की सरोजवती पत्नी मुलायम की तीन बीघा,नगला पछाय  के रामवीर की पांच बीघा,रघुवीर की चार बीघा,नगला अहिरानी के रामवीर की आठ बीघा व ककराई के तिलक सिंह की चार बीघा खेत मे पकी खड़ी गेंहू की फसल जलकर नष्ट हो गई।