पाकिस्तान के सियासी संकट के बीच प्रधानमंत्री इमरान खान ने जनता से समर्थन की अपील की है. उन्होंने अवाम को देश के लोकतंत्र और संप्रभुता का सबसे बड़ा रक्षक बताया है. इमरान खान ने कहा, लोग मुल्क की संप्रभुता और लोकतंत्र के सबसे बड़े रक्षक होते हैं. ये लोग ही हैं, जिन्हें बाहर निकलकर पाकिस्तान की संप्रभुता और लोकतंत्र की रक्षा करनी चाहिए.
पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट में प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने और राष्ट्रपति की ओर से संसद भंग किए जाने के मामले पर सुनवाई जारी है.
नेशनल असेंबली के उपाध्यक्ष कासिम सूरी ने को प्रधानमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज किए जाने के कुछ ही मिनटों बाद राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने इमरान की सिफारिश पर नेशनल असेंबली को भंग कर दिया था.
नेशनल असेंबली के उपाध्यक्ष के फैसले को लेकर सरकार और विपक्ष के वकीलों ने अपनी-अपनी दलीलें पेश कीं. जस्टिस बंदियाल ने सुनवाई के दौरान कहा था कि अगर नेशनल असेंबली के अध्यक्ष संविधान के अनुच्छेद-5 का हवाला देते हैं. अगर इमरान के पक्ष में फैसला आता है तो 90 दिन में चुनाव कराने होंगे.