Saturday , November 23 2024

*इटावा लॉयन सफारी में बढ़ती गर्मी से बचाव के लिए शेरो के लिए लगाए गए कूलर*

*इटावा लॉयन सफारी में बढ़ती गर्मी से बचाव के लिए शेरो के लिए लगाए गए कूलर*

इटावा, उत्तर भारत में गर्मी का कहर आम  जनमानस के साथ-साथ जानवरों को भी झेलना पड़ रहा है इसका सबसे ज्यादा प्रभाव  इटावा की लायन सफारी में शेरों के साथ साथ अनेकों जानवरों पर पड़ रहा है इस भीषड़ गर्मी से जानबरो को बचाने के लिए सफारी प्रशासन समुचित प्रबन्ध कर रहा है सफारी पॉर्क में शेरों को गर्मी से बचाने के लिये उनके बाढ़ों में कूलर की व्यवस्था की गई है शेरों के लिए कूलर के साथ-साथ खसखस के छप्पर लगाए गए हैं और शेड की व्यवस्था की गई है साथ ही पर्यटकों को गर्मी से निजात दिलाने के लिए सुबह शाम सीएसआर फंड से गोल्फ कार्ड बनाए गए हैं और पर्यटकों के लिए भी कूलर और आरो की व्यवस्था की गई है जिससे देश दुनिया से आए पर्यटक शेरों के दीदार कर सकें।