Monday , October 28 2024

औरैया, एजेंसी मालिक पर नई की जगह पुरानी कार देने का आरोप*

*औरैया, एजेंसी मालिक पर नई की जगह पुरानी कार देने का आरोप*

*हर दूसरे दिन बंद हो जा रही कार खरीददार की बड़ी परेशानी*

*औरैया।* जिले की एक कार एजेंसी पर नई कार की जगह पुरानी कार देने का आरोप लगा है। खरीदने वाले ने आरोप लगाते हुए बताया कि नई गाड़ी की एवज में उन्हें बाहर की चेचिस के तहत पुरानी गाड़ी बेची गई जो खरीदने के साथ ही वह एजेंसी के चक्कर लगा रहे हैं। जबकि कंपनी द्वारा बार-बार गाड़ी बनाने के साथ नई और दुरुस्त स्थिति में गाड़ी की डिलीवरी करने का आश्वासन दिया जा रहा है ।
औरैया सदर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले क्योंतरा गांव निवासी सोनू बाजपेई ने बताया कि उन्होंने 21 लाख की गाड़ी खरीदने के साथ ही बार-बार गाड़ी में दिक्कत आने की शिकायतें लगातार एजेंसी सहित कंपनी में ऑनलाइन भी दी। लेकिन उन्हें दोबारा जवाब ना आने के बाद 15 दिन पहले एजेंसी में गाड़ी दोबारा खड़ी करने के साथ ही नई गाड़ी देने के लिए कहा गया। कंपनी मालिकों के द्वारा गाड़ी बदलकर नई गाड़ी देने का आश्वासन दिया गया। लेकिन 15 दिन बीतने के बाद भी उनके द्वारा अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि या तो उनके पैसे वापस किए जाएं या बदलकर नई गाड़ी दी जाए मगर एजेंसी और कंपनी के अधिकारियों द्वारा संतुष्ट जवाब ना मिलने पर उनका गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने नई गाड़ी की एवज में पुरानी गाड़ी देने का आरोप लगाते हुए बताया कि कंपनी सिर्फ लेना जानती है। पीड़ित ने बताया कि उसे नई गाड़ी न मिली तो वह न्यायालय की शरण लेगा।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता