Sunday , November 24 2024

जसवंतनगर: अकबरपुर सीट से भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने मानवीयता दिखाई और धू धू कर जल रहे खलिहान को बुझाने के लिए अपने एस्कॉर्ट पुलिस टीम को लगा दिया।

जसवंतनगर: अकबरपुर सीट से भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने मानवीयता दिखाई और धू धू कर जल रहे खलिहान को बुझाने के लिए अपने एस्कॉर्ट पुलिस टीम को लगा दिया।
बताते है कि यहां बीहड़ी क्षेत्र के ऐतिहासिक ब्रह्माणी देवी मंदिर पर देवी दर्शन करने आ रहे थे उनके साथ में एस्कॉर्ट बलरई पुलिस टीम लगी हुई थी। वे जैसे ही नहर पुल से कुछ दूरी पर स्थित रघुवर दयाल पाठक इंटर कॉलेज के आस पास पहुंचे थे तभी कुछ लोग एक गेहूं के खेत में लगी आग को कुछ आते हुए दिखे तो सांसद ने शीघ्र ही अपनी गाड़ी रुकवाई और एस्कॉर्ट पुलिस टीम को कहा कि वह आग बुझाकर किसानों की फसल की रक्षा करें। काफी देर तक किसान राहगीर व पुलिसकर्मी गेहूं के खेत में लगी आग को बुझाने की कोशिश करते रहे कोई मिट्टी उड़ेल रहा था तो कोई हरी लकड़ी और डंडों से आग बुझाने में लगे हुए थे।
पुलिस ने एक ट्रैक्टर व हल की मदद ली और लोग भी लगातार कोशिश करते रहे। हालांकि कुछ देर बाद आग पर काबू काबू पा लिया गया किंतु तब तक किसान नेकराम जाटव निवासी नगला तौर की 3 बीघा गेहू की फसल का नुकसान हुआ लोगों को तसल्ली इस बात की थी कि अन्य खेतों में होने वाले नुकसान को रोक लिया गया था इधर पुलिस कर्मियों को आग बुझाते देव लोगों ने सांसद वह पुलिस की जमकर तारीफ की है। पुलिस टीम में थानायक्ष विवेक कुमार सिंह, उप निरीक्षक सुबोध सहाय, आरक्षी शक्ति सिंह, तरुण कुमार शामिल रहे।