Monday , October 28 2024

औरैया, आज्ञात कारणों से गेंहूँ की फसल में आग लगने से छः बीघा गेंहू की फसल जलकर हुई राख*

*औरैया, आज्ञात कारणों से गेंहूँ की फसल में आग लगने से छः बीघा गेंहू की फसल जलकर हुई राख*

*ग्रामीणों ने पास में लगे नलकूप से पानी लेकर और बबूल की साखों से बुझाई आग।*

*शनिवार दोपहर को हुई आग की घटना*

*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के एक गांव के पास गेहूं की पकी खड़ी फसल में अचानक आग लग गई आग की लपटें देख वहां से निकल रहे राहगीरो ने तत्काल गांव में सूचना की सूचना मिलते ही गांव के लोग दौड़ पड़े और आग बुझाने की कोसिस करने लगे,आग लगने से लगभग छः बीघा गेंहूँ जलकर राख हो गया। नगर के मोहल्ला तहारपुर निवासी गरीब किसान रमेश चन्द्र पुत्र रामाधीन ने राधा बल्लव इंटर कालेज की छः बीघा जमीन बटाई पर एक वर्ष के लिए ले रखी थी,कर्ज लेकर गरीब किसान ने गेंहूँ की फसल की थी।शनिवार दोपहर अज्ञात कारणों से गेंहूँ की फसल में आग लग गई,देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगी,घटना स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई,पास में लगे टियूबबैल से पानी लेकर ग्रामीण आग बुझाने की कोसिस करने लगे,सैकड़ो लोगो ने बबूल की शाखें लेकर आग पर काबू पाने की कड़ी मश्क्कत की आग पर क़ाबू पाते तब तक छः बीघा गेंहूँ की फसल जलकर राख हो गई।सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल अंकित अग्रवाल तुरन्त घटना स्थल पर पहुँचे और पीड़ित किसान की रोती हुई पत्नी को हर सम्भव सरकारी मदद दिलाने का आस्वासन दिया।सूचना पर पुलिस भी बहुँची।फायर ब्रिगेड की गाड़ी आने से पहले ही ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था। हवा के रुख को देखते हुए घटना स्थल पर इकठ्ठा सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने पास के दूसरे खेतो में आग फैलने से रोक दी ग्रामीणों ने पास के खेतों में खड़ी फसल को पानी डालकर गीला कर दिया जिससे आग फैलने से रुक गई,यदि ग्रामीण यह किसिस न करते तो सैकड़ो बीघा फसल जल सकती थी।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता