Monday , October 28 2024

इकदिल में ब्रह्मकुमारी द्वारा चैतन्य देवियों की झांकी निकाली गयी*

*इकदिल में ब्रह्मकुमारी द्वारा चैतन्य देवियों की झांकी निकाली गयी*

इकदिल, इटावा- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सड़क बाजार के तत्वाधान में चैतन्य देवियों की कलश शोभा यात्रा कस्बा में इकदिल सड़क बाजार से नगर में निकाली गयी । गौरैया माता मंदिर खेड़ापति में नवरात्रि के उपलक्ष में राजयोग द्वारा सतयुगी दुनिया की स्थापना के विषय पर एक सुंदर सा कार्यक्रम आयोजित गया।जिसमें लालगंज जनपद रायबरेली से राजयोगिनी बीके अलका दीदी एवं इटावा तथा आसपास की कई राजयोगिनी बहनें एवं नगर के विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित हुए । इस अवसर पर ईश्वरीय पाठशाला की बी के अन्नपूर्णा बहन ने आए हुए सभी अतिथियों को बैच लगाकर सम्मान किया तथा आए हुए जनमानस को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में राजयोगिनी बीके अलका दीदी ने राजयोग के द्वारा सतयुगी दुनिया की स्थापना के विषय पर प्रकाश डाला एवं अन्य बहनों ने नवरात्रि के आध्यात्मिक रहस्य के बारे में जानकारी दी जिसमें इटावा कमेत सेंटर से आयी हुई ज्योति दीदी ने अष्ट शक्तियों का ब्याख्यान करते हुए कहा कि जीवन में सहन शक्ति न होने कारण परिवार में विघटन हैं । सुधा बहन ने संस्था का परिचय दिया । दीपिका बहन ने शक्तियों का रहस्य बताया । बकेवर की अलका बहन ने गीत गाया । इटावा से आयीं हुई कवियत्री डॉ गीता चतुर्वेदी ने माँ दुर्गा का गीत गया । कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जिसमे दुर्गा तांडव, काली तांडव एवं व्यसन मुक्ति पर एक सुंदर से नाटक का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर वासियों में बहुत ही उत्साह देखा गया ।कार्यकम में बी के कमल प्रमोद गुप्ता, समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ. सुशील सम्राट, विनय कुमार, लोकेश, राजन आदि लोग उपस्थित थे।