Tuesday , October 29 2024

Google Map ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए लांच किया ये नया अपडेट, टोल टैक्स देना होगा आसान

 गूगल मैप्स कई नए अपडेट लेकर आया है.  नए फीचर से आपको पहले से पता चल जाएगा कि सफर के दौरान कितने टोल प्लाजा आएंगे, कितना टोल टैक्स देना होगा. इससे आप तय कर सकेंगे कि टोल रोड पर किस सड़क पर जाना है.

गूगल का टोल रोड प्रोसेसिंग फीचर इसी महीने एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा. यह अमेरिका, भारत, जापान और इंडोनेशिया में 2000 टोल सड़कों को कवर करेगा.

Google मैप्स ट्रैफिक लाइट, स्टॉप साइन, बिल्डिंग आउटलाइन और रोड विड्थ सहित ड्राइविंग करते समय जानकारी ऑफर करेगा. कंपनी का कहना है कि आखिरी मिनट में लेन बदलने से अनावश्यक मोड़ से बचने में मदद मिलेगी.

इससे यूजर्स को पहले से पता चल जाएगा कि उन्हें किसी डेस्टिनेशन तक पहुंचने में कितना समय लगेगा. अगर आप वाहन चलाते समय किसी एक्सीडेंट एरिया में हैं, तो आपका फोन अलर्ट हो जाएगा.

MapmyIndia ने इस मूव ऐप को विकसित करने के लिए IIT मद्रास के साथ मिलकर काम किया है. यह ऐप यूजर्स को उनकी सड़कों पर ब्लैक स्पॉट के बारे में अलर्ट करेगा.