Tuesday , October 29 2024

गुजरात: उमिया माता मंदिर के 14वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए पीएम मोदी व किसानों से की ये अपील

रामनवमी के मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गथिला, जूनागढ़ में उमिया माता मंदिर के 14वें स्थापना दिवस समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया।

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि मैं मां उमिया के भक्तों के साथ-साथ सभी किसानों से अपील करता हूं कि अपनी धरती मां को रासायनिक उर्वरकों के संकट से बचाने के लिए प्राकृतिक खेती की ओर रुख करें।

इसके अलावा पीएम मोदी ने कोरोना संकट के मुद्दे पर भी बात की। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना (महामारी) एक बड़ा संकट था, और हम यह नहीं कह रहे हैं कि संकट खत्म हो गया है। हो सकता है कि इसमें विराम लग गया हो, लेकिन हम कभी नहीं जानते कि यह कब फिर से सामने आएगा। यह एक ‘बहुरूपिया’ महामारी है।