अनुराग गुप्ता/सुबोध पाठक
जसवंतनगर। जोशी भड्डरी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुमित कुमार जोशी के नेतृत्व में समाज का एक प्रतिनिधि मंडल पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य अरुण पाल से मिला और उन्हें जोशी भड्डरी डाकोट जाति को पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल करने के लिए प्रतिवेदन देते हुए अपनी मांग रखी।
यह जानकारी देते हुए जोशी ने बताया कि 2016 में हमारे समाज को ओबीसी में शामिल करने के लिए प्रारंभिक सुनवाई की जा चुकी है लेकिन अभी हाल ही में 39 जातियों में से 24 जातियों को ओबीसी में शामिल करने तथा 15 जातियों के सर्वे कराने का आयोग की तरफ से निर्णय लिया गया है लेकिन 15 जातियों के सर्वे की सूची में हमारी जोशी भड्डरी डाकोत जाति का नाम शामिल नहीं किया गया है। आयोग के सदस्य अरुण पाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए कदम उठाए हैं आयोग की तरफ से मुझे इसलिए ही जिम्मेदारी सौंपी गई है ताकि पिछड़े समाजों को उनके हक का अधिकार दिलाया जा सके। उन्होंने आश्वस्त किया कि पिछड़ा वर्ग आयोग आप की जोशी, भड्डरी ,डाकोत जाति को पिछड़े वर्ग की श्रेणी में शामिल करने के लिए आगामी बैठक में आवश्यक कार्रवाई शुरू कराएगा । इस दौरान समाज के ज्ञानेंद्र जोशी रायबरेली, सर्वेश जोशी कानपुर नगर आदि भी उपस्थित रहे।
फ़ोटो- पिछड़ा वर्ग आयोग की सदस्य अरुण पाल को ज्ञापन सौंपते जोशी , भड्डरी, डाकोत जाति के लोग।