Monday , October 28 2024

जसवंतनगर: भारत विकास परिषद समर्पण शाखा के तत्वाधान में निशुल्क सरल सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन

जसवंतनगर: भारत विकास परिषद समर्पण शाखा के तत्वाधान में निशुल्क सरल सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया जिसमें 6 दूल्हों की बरात बैंड बाजों के साथ निकली कस्बे के लोगों ने बारातियो का भव्य स्वागत किया
रविवार को आयोजित इस सामूहिक विवाह की शुरुबात रेल मंडी रामसीता मंदिर से हुई सभी दूल्हे वाग्गिओ व घोड़ो पर सबार थे आगे चल रहे बेंड बाजो की धुन पर बाराती नाचते चल रहे थे इसके बाद यह बारात लधुपुरा, नदी का पुल ,सदर बाजार, छोटा चौराहा, बड़ा चौराहा, बस स्टैंड चौराहा, होती हुई छिमारा रोड पर स्थित एक मैरिज होम में पहुंची जहां पर परिषद के संरक्षक कारण सिंह सेबाल , अध्यक्ष राजकमल जैन, दिलीप कुमार शाक्य, धर्मेंद्र कुमार सोनी ,पुनीत कुमार गुप्ता,आदि लोगों ने दूल्हों तथा बारातियों का स्वागत किया इसके बाद मैरिज होम में पहुंचकर वर वधुओ ने एक दूसरे को जय माला पहनाकर रस्म अदा करी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम नारायण वर्मा इटावा (तुलसी )तथा अशोक त्रिपाठी अध्यक्ष ब्रह्मावर्त प्रांत ने इस सामूहिक विवाह में आकर वर तथा बंधुओं को आशीर्वाद दिया तथा वरिष्ठ नागरिक बालक राम गुप्ता ब्रह्म शंकर गुप्ता को शॉल तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया इस दौरान परिषद के लोगों में विवेक कुलश्रेष्ठ ,अनुज प्रताप सिंह यादव ,रमेश मल्होत्रा, मुन्ना लाल वर्मा ,मधुर श्रीवास्तव,, उमाकांत श्रीवास्तव ,डॉ स्वराज श्रीवास्तव ,आनंद कुमार गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहा

बॉक्स : इस सामूहिक विवाह में कल्पी संग ओम शंकर ,अंजलि संग सनी ,शिवानी संग गौरी शंकर ,पूजा संग अश्वनी कुमार ,लक्ष्मी संग बबलू ,सरिता संग प्रदीप कुमार ,विवाह बंधन सूत्र में बंधे परिषद की ओर से इन जोड़ों को सिंगल बेड ,सोफा सेट ,अलमारी, दो बक्से, कूलर ,बाल्टी ,सिलाई मशीन, ड्रेसिंग टेबल ,गैस चूल्हा ,1-1 अंगूठियां, प्रेस तोड़िया तथा बारोटी के बर्तन आदि प्रदान किए गए