Thursday , October 31 2024

यूपी: समाजवादी पार्टी के इस विधायक की बढ़ी मुश्किलें, मैरिज हॉल और फार्महाउस पर चलेगा बुलडोजर

बरेली में पिछले हफ्ते समाजवादी पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम अंसारी के पेट्रोल पंप को बुल्डोजर से तोड़े जाने के बाद अब उनके मैरिज हॉल और फॉर्म हाउस पर भी कार्रवाई हो सकती है. बरेली विकास प्राधिकरण यानी बीडीए की ओर से उनके घर, मैरिज हॉल और फार्महाउस के नक्शे बनाने और अतिक्रमण के लिए नोटिस मिला है.

बीडीए ने जिलाधिकारी शिवकांत द्विवेदी को भी पत्र लिखकर जांच के लिए कहा है क्योंकि पहले तोड़ा गया पेट्रोल पंप कथित तौर पर सीलिंग एक्ट के तहत आने वाली जमीन पर बनाया गया था.

सपा विधायक शहजिल इस्लाम का कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए दिखाई दिए थे.

बीडीए के उपाध्यक्ष, जोगिंद्र सिंह ने कहा, “पेट्रोल पंप का निर्माण बिना स्वीकृत नक्शे के किया गया था और इसके लिए प्रारंभिक अनापत्ति प्रमाण पत्र 30 दिनों के भीतर नक्शा स्वीकृत करने की शर्त के साथ जारी किया गया था जो कि पूरा नहीं हुआ. हमारे सभी कार्य कानून के अनुसार किए गए हैं.