Thursday , October 31 2024

औरैया,खराब पडे बाटर कूलर हुए रिपेयर जनता में खुशी!

औरैया,खराब पडे बाटर कूलर हुए रिपेयर जनता में खुशी!

आम जनता को पीने को मिला ठंडा पानी जिससे जनता खुशी हुई!

कंचौसी/औरैया सोमवार को भाग्यनगर के जमौली गाँव प्राथमिक विद्यालय मे लगा बाटर कूलर प्रधान और इंचार्ग पूर्णिमा प्रजापति और शिक्षा मित्र विमल सविता के सौजन्य से लगवाये वाटर कूलर की रिपेयर करायी गयी,और बाटर कूलर को चालू कराया गया, जिससे नगरवासी को व आम जनता को इस भीषण गर्मी में ठंडा पानी पीने को मिल रहा है। जब सोमवार को संवाददाता दीपक पाण्डेय ने देखा बाटर कूलर चालू हो गये है,तो जनता से पूँछा कि आपको वाटर कूलर से ठंडा पानी मिल रहा है , तो उन्होंने जवाब दिया मै बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं, ऐसी भीषण गर्मी में हमारे गाँव के लोगो ने ठंडा पानी पीने के लिए सुविधा की है।
ए, के,सिंह सवाददाता जनपद औरैया