Friday , November 1 2024

औरैया, साइबर सेल ने पीडित को शतप्रतिशत रुपए वापस कराये*

*औरैया, साइबर सेल ने पीडित को शतप्रतिशत रुपए वापस कराये*

*औरैया।* अवगत कराना है कि विगत 5 अप्रैल 2022 को शिकायतकर्ता शिव कुमार यादव निवासी पाल कालोनी सत्तेश्वर औरैया द्वारा पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर शिकायती/प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि एसबीआई क्रेडिट कार्ड के कस्टमरकेयर के फ्रॉड नम्बर से मेरे नंबर पर कॉल आयी। मेरे कार्ड में एक्टिवेट ट्रांसपोर्ट सेवा एक्टिवेटेड कराने से सम्बन्धित वार्ता हुई उसके बाद मुझसे ओटीपी मांगा गया। ओटीपी देने के बाद मेरे क्रेडिट कार्ड से 18 हजार 270 रु0 ट्रांससेक्शन हो गये। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए साइबर सेल औरैया को विधिक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। साइबर सेल औरैया द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई। जिसके फलस्वरुप आज दिनांक 11 अप्रैल 2022 को शिकायतकर्ता के खाते से निकाले गये कुल 18 हजार 270 रुपये शिकायतकर्ता को वापस प्राप्त हुए। पैसे वापस मिलने पर शिकायतकर्ता शिव कुमार यादव द्वारा पुलिस अधीक्षक व साइबर सेल टीम औरैया की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया गया। रुपए वापस कराने में साइबर सेल टीम औरैया सत्येन्द्र सिंह यादव, प्रभारी साइबर सेल,आरक्षी विजय कुमार, साइबर सेल टीम औरैया शामिल रहे। इसके अलावा साइबर सेल टीम ने कहा कि किसी भी प्रकार की अन्जान काल से सावधान रहे, किसी प्रकार के लालच में न आयें, बैंक सम्बन्धी निजी जानकारी व ओटीपी किसी से शेयर न करें , तथा किसी भी साइबर अपराध के सम्बन्ध में तत्काल हेल्पलाइन नम्बर-1930 व 7839864119 साइबर सेल औरैया के नम्बर पर कॉल कर सूचित करें।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता