Friday , November 15 2024

Covid Update: एक दिन में देश में सामने आए 796 नए मामले, संक्रमण की दैनिक दर हुई 0.20 प्रतिशत

देश में लगातार कम हो रहे कोरोना महामारी के मामलों की खबर राहत देने वाली है।  आज 65 केस कम दर्ज किए गए हैं। पिछले राष्ट्रीय स्तर पर कोविड के नए मामलों में हो रही गिरावट के चलते देश में अब उपचाराधीन मामलों की संख्या घटकर 10 हजार 889 रह गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 796 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 19 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,21,710 पर पहुंच गई। आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.20 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.24 प्रतिशत है।

आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 10,889 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 169 की कमी दर्ज की गई। श में अब तक कुल 79 करोड़ 45 लाख 25 हजार 202 कोविड परीक्षण किए गए हैं।