Saturday , November 23 2024

मथुरा ई-रिक्शा एवम सर्विस रोड निर्माण को लेकर एसडीएम से मिले भारतीय उद्योग व्यापार मण्ड़ल के पदाधिकारी

मथुरा से अजय ठाकुर

गोवर्धन – मंगलवार को भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी एसडीएम राहुल यादव से सर्विस रोड, ई रिक्शा के लिए प्लान एवं गोवर्धन मैं अनैतिक रूप से लग रही बैरिकेडिंग एवं चैन से गोवर्धन को निजात दिलाने के लिए मिले और गहन बातचीत की। एनजीटी द्वारा उत्तर प्रदेश को गोवर्धन में विकास के ढुलमुल रवैये की वजह से पहले भी फटकार लगाई जा चुकी है, और सर्विस रोड बनाने के आदेश जारी कर रखे हैं। याचिकाकर्ता आनन्द गोपाल दास ने फोन पर कहा कि सरकार अपनी नाकामी को छुपा रही है और गोवर्धन वासियों को जंजीरों में जकड़ रखा है। सरकार को जल्दी ही सर्विस रोड का निर्माण कराना चाहिए जिससे गोवर्धन के ब्रजबासी खुले में साँस ले सकें और आए दिन हो रहे जाम से मुक्ति मिल सके। लगभग एक वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश सरकार ने एनजीटी में हलफनामा दिया है कि हम एक हफ्ते में प्रपोजल देकर एक महीने में कार्य शुरू करवा देंगे, परन्तु अभी तक उसका A भी शुरू नहीं हुआ है। उत्तर प्रदेश सरकार माननीय एनजीटी को गुमराह कर रही है। उन्होंने माननीय न्यायालय को जल्द से जल्द इसको संज्ञान में लेने का आग्रह किया।
व्यापार मण्डल पदाधिकारियों ने एसडीएम राहुल यादव को वैरिकेटिंग एवं चैन के संबंध में आईटीआर से मिली जानकारी के कागज दिखाएं उन्होंने कहा जल्द ही हम उच्च अधिकारियों से वार्ता कर समस्याओं का समाधान कराएंगे। ई रिक्शा के विषय में भी उन्होंने जल्दी गोवर्धन में प्लान लागू करने की बात कही। एसडीएम राहुल यादव ने व्यापार मण्डल के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जिला महामंत्री संजीव लालाजी, नगर अध्यक्ष गौतम खंडेलवाल, नगर महामंत्री सुनील पाठक, जिला पदाधिकारी संजय शर्मा, शुभम सिंघल, विनोद शर्मा, चीकू, सविता, नंदू आदि लोग उपस्थित रहे।