Saturday , November 2 2024

गंदगी व त्वचा की सही देखभाल न करने के कारण हो गए हैं स्किन पर दाने तो इसे ऐसे करें दूर

कुछ लोगों के माथे पर दाने निकल आते हैं। माथे पर होने वाले इन छोटे-छोटे दानों का कारण कई बार गर्मी होती है, तो कई बार प्रदूषण, डेड स्किन सेल्स और ज्यादा तेल। आमतौर पर इस तरह के दानों में सिर्फ खुजली होती है, दर्द नहीं होता है। छोटे बच्चों के माथे और चेहरे पर ऐसे दाने अक्सर निकल आते हैं। इन दानों से राहत पाने के लिए आप कुछ आसान घरेलू उपायों को अपना सकते हैं।

आमतौर पर गंदगी व त्वचा की सही देखभाल न होने के कारण पिंपल्स निकल आते हैं। मगर, कई बाद मौसम में बदलाव, अधिक गर्म चीजों का सेवन, मसालेदार भोजन भी इसकी वजह हो सकते हैं। इसके अलावा…

​. रोम छिद्रों का बंद होना
. ​हॉर्मोनल बदलाव और तनाव
. पीरियड्स के दौरान
. अधिक ऑयली स्किन
. ​मेकअप रिमूव करके ना सोना भी इसका कारण हो सकते हैं।

– अगर आपके माथे पर छोटे-छोटे व्हाइट पिंपल्स है तो समझ लें कि व्हाइटहैड्स हो गए हैं। ऐसे में आप पानी गर्म करके उसमें कॉटन का कपड़ा डीप करें और फिर इसे माथे पर रख दें। कम से कम 20-25 सेकेंड स्टीम दें।

– इसके बाद माथे पर अपनी स्किन के हिसाब से स्क्रब करें। इसके लिए आप चावल का आटा या मसूर दाल पाउडर, शहद मिलाकर भी स्क्रब भी कर सकते हैं। ऐसा हफ्ते में 2-3 बार करें। माथे पर काले निकल आए तब भी आप इस नुस्खे को ट्राई कर सकते हैं।