Wednesday , October 30 2024

इटावा,भीम राब अम्बेडकर की जयंती पर इटावा पहुँचे कानून राज्य मंत्री एस पी सिंह बघेल ,कार्यकर्ताओ को किया सम्बोधित

इटावा,भीम राब अम्बेडकर की जयंती पर इटावा पहुँचे कानून राज्य मंत्री एस पी सिंह बघेल ,कार्यकर्ताओ को किया सम्बोधित ,शिवपाल सिंह के पार्टी में आने के सवाल पर कहा कि ये हाई कमान तय करेंगा।

मुझे किसी के आने या जाने से कोई फर्क नही पड़ता,2024 में जिस तरह से केंद्र और प्रदेश की लोक कल्याणकारी योजनाएं चल रही है निश्चित फिर केंद्र में बेये जे पी की सरकार को ही जनता चुनेगी और इस कबुनाव मे बूथ अध्यक्ष से लेकर पार्टी अध्यक्ष तक ने नो पसीना बहाया है उसका परिणाम है ये,जिस तरह एक एक कर पार्टियां हासिये पर जा रही है लालू जी की पार्टी हो या कश्मीर में अब्दुल्ला की लोग अब गीध गबर्नेन्स को बोट कर रहे है नई पीढ़ी बहुत कुछ देखकर बोट कर ही है,शिवपाल सिंह पर बोलते हुए कानून मंत्री ने कहा मि बीते 5 साल में अगर किसी ने सबसे ज्यादा खोया है तो वो शिवपाल सिंह है उन्होंने पार्टी बनायी फिर सपा से बात हुए 80 से शिर होकर एक पर आए उन्हें एक भी सीट नही मिली वो स्पा के लिए बेस्ट कैंडीडेट थे उनको टिकिट देकर जसवंत नगर सीट निकालने का काम किया है अखिलेश यादव ने सपा ने उनको उम्मीदवार बनाया सीट नही दी सीट दी जाती है जब गठबंधन में साथ लिया जाता है या पेक्ट किया जाता है तब 2-410 सीट मिलती है उन्हें उम्मीदवार बनाकर जसवंत नगर सीट निकालने का काम किया गया,आज सपा संरक्षक और अखिलेश यादव मैंनपुरी में कार्यकर्ताओ से मिलकर हार की समीक्षा कर रहे है इस पर बोलते हुए कानून राज्य मंत्री का कहना था कि अब उन्हें इस बात की भी समीक्षा करनी चाहिए कि अब परिवार बाद का समय समाप्त हो गया है और राष्ट्रवाद आ रहा है