Tuesday , October 29 2024

आज रामनगरी का दौरा करने पहुंचे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रजेंटेशन के माध्यम से मंदिर निर्माण की ली जानकारी

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू अयोध्या दौरे पर हैं। शुक्रवार को यहां पहुंचकर सबसे पहले उन्होंने श्रीरामलला का दर्शन-पूजन किया फिर प्रजेंटेशन के माध्यम से मंदिर निर्माण की जानकारी ली।

उपराष्ट्रपति ने रामलला का दर्शन करने के बाद हनुमानगढ़ी पहुंचे।हनुमानगढ़ी के प्रवेश द्वार पर ही उनका वैदिक मंत्रोचारों के मध्य स्वागत किया गया । हनुमानगढ़ी में उन्होंने हनुमंत लला की आरती उतारी। हनुमानगढ़ी दर्शन पूजन के बाद उपराष्ट्रपति का काफिला सीधे सरयू तक पहुंचा जहां उन्होंने मां सरयू की पूजा-अर्चना की और आरती भी उतारी।

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के साथ राजयपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री, यूपी सरकार के मंत्री व भाजपा के कई नेता मौजूद हैं।

उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर रामजन्मभूमि परिसर को भव्यता पूर्वक सजाया गया है। परिसर में पूरे दर्शन मार्ग से लेकर गर्भगृह को फूलों से सजाया गया है। दर्शन मार्ग पर उपराष्ट्रपति के स्वागत में रेड कारपेट बिछाया गया।