Monday , October 28 2024

इटावा जनपद के जसवंतनगर थाना क्षेत्र के एन एच 2 हाईवे पर लखनऊ से दिल्ली जा रहे एक डीसीएम वाहन में अचानक लगी आग,

-इटावा जनपद के जसवंतनगर थाना क्षेत्र के एन एच 2 हाईवे पर लखनऊ से दिल्ली जा रहे एक डीसीएम वाहन में अचानक लगी आग, आग लगने से धू-धू करके जलने लगी डी सी एम चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान बचाई। जूते, चप्पल और प्लास्तुक का सामान लेकर जा रही थी डी सी एम ढाई लाख के माल सहित 16 लाख की डी सी एम जलकर हुई राख, फायर बिग्रेड ने पहुँचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

बीओ- जसवंतनगर थाना क्षेत्र में आज सुबह हुए हादसे में डीसीएम वाहन चालक पिंकू पुत्र इंदल सिंह निवासी ग्राम हीरापुरा थाना डिबाई जनपद बुलंदशहर ने बताया है कि वह डीसीएम नंबर डीएल 1 एलएजी 4929 में लखनऊ से जूते चप्पल रबड़ व प्लास्टिक की सीटें लादकर दिल्ली ले जा रहा था। वह जसवंतनगर के ग्राम डुढ़हा गांव के सामने हाइवे पर डीसीएम वाहन लेकर पहुंचा ही था। उसी समय उसे डीसीएम के पिछले हिस्से से कुछ धुआं उठता दिखाई दिया उसने पीछे देखा तो आग लगी थी। चालक ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई और सूचना वाहन स्वामी रामदीप कुमार पुत्र हंसराज निवासी दिल्ली को दी। हाईवे पर डीसीएम में आग लगी देख वहां पीआरबी गस्त के दौरान तैनात आरक्षी अजय तोमर ने इसकी सूचना थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। कुछ ही समय में सिटी इंचार्ज नागेन्द्र सिंह चौधरी पुलिस बल सहित मौके पहुंचे। फायर बिग्रेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया, किंतु तब तक डीसीएम व उसमे लदा सामान काफी हद तक जल चुका था।
चालक के मुताबिक डीसीएम 15 दिन पहले ही नई खरीदी गई थी और यहां लखनऊ से दिल्ली भाड़ा लेकर जाते समय अज्ञात कारणों से आग लगी जिससे तकरीबन ढाई लाख का माल व 16 लाख से अधिक कीमत की डीसीएम जलकर राख हो गई थी।