Wednesday , October 30 2024

IPL 2022: दिनेश कार्तिक की बल्लेबाजी को देख कोहली हुए शॉक कहा-“उन्हें टीम इंडिया में जगह…”

टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन  में शानदार प्रदर्शन करने वाले दिनेश कार्तिक पर बहुत बड़ी बात कह दी है.

विराट ने कार्तिक की तारीफ करते हुए कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के उनके साथी खिलाड़ी ने राष्ट्रीय टीम में वापसी का मजबूत दावा पेश किया है. आरसीबी के लिए फिनिशर की भूमिका निभा रहे है कार्तिक ने 209.57 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 197 रन बनाये हैं.

आईपीएलटी20 कार्तिक के साथ बातचीत में कोहली ने कहा कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज को प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते देखना खुशी और सम्मान की बात है.कोहली ने कहा, ‘ मैं यहां आईपीएल के इस सीजन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी के साथ हूं, मेरे लिए यह शानदार है. मैं यह  फिर से बल्लेबाजी करते देखना सम्मान की बात है. हमें जीत दिलाने के लिए धन्यवाद.’

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कहा कि टीम में लंबे समय तक ऐसी भूमिका को निभाने वाले दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स को भी कार्तिक पर गर्व होगा. उन्होंने कहा, ‘ मैं बहुत खुश हूं कि डीके (कार्तिक) अपने लक्ष्य को लेकर स्पष्ट है. मैं निश्चित रूप से आपको बता सकता हूं कि टी20 क्रिकेट में आपने ना केवल आरसीबी बल्कि मुझे यकीन है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बहुत से लोग आप से प्रभावित होंगे. आप ने टीम इंडिया में जगह पाने के लिए बहुत मजबूत दावेदारी पेश की है.’