Monday , October 28 2024

इटावा -मेमो ट्रेन के ठहराव के मौके पर इटावा रेलवे स्टेशन पहुँचे बी जे पी के सांसद राम शंकर कठेरिया और सपा के राज्य सभा सांसद राम गोपाल यादव

इटावा -मेमो ट्रेन के ठहराव के मौके पर इटावा रेलवे स्टेशन पहुँचे बी जे पी के सांसद राम शंकर कठेरिया और सपा के राज्य सभा सांसद राम गोपाल यादव बड़ी ही आत्मीयता से सांसद ने रामगोपाल यादव के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और अपनी कुर्सी पर उन्हें बिठाया ,दोनों ही सांसदों ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया

-कोरोना काल मे बंद हुई दो मेमो ट्रेनें पुनः शुरू तो हुई लेकिन उनका ठहराव इटावा और फफूंद स्टेशन पर नही था एक इटावा रुक जाती थीदूसरी फफूंद रुक जाती थी लम्बे समय से इन ट्रेनों को इटावा तक लाने की मांग चल रही थी जिस पर सांसद राम शंकर कठेरिया ने संज्ञान लेते हुए रेल मंत्री से इन ठहराव के लिए मांग की जिसके चलते ये ट्रेन आज से इटावा तक आना शुरू हो गई है,इस कार्यक्रम में सपा के राज्य सभा सांसद राम गोपाल को भी आमंत्रित किया गया था रेलवे के इस आमंत्रण पर आज वो इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुँचे,रामगोपाल यादव ने रेल मंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे रेल मंत्री बहुत अच्छे है उनसे जो भी मांग की जाए वो जरूर पूरी करते है,राजनैतिक प्रतितद्वंदता के चलते दोनों ही सांसद आज पहली बार एक मंच पर दिखाई दिये और दोनों ने एक दूसरे को भरपूर सम्मान दिया,ट्रेनों के ठहराव के साथ साथ इटावा रेलवे स्टेशन को एक और सौगात मिली जिसमे उम्र दराज यात्रियों के लिए एक फुट रेस्ट ब्रिज का भी आज यहां सुभारम्भ हुआ जिससे लोग आसानी से एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर आ जा सकें इस मौके पर बात करते हुए सांसद राम शंकर कठेरिया ने कहा कि हिन्दू धर्म सहिष्णु है किसी धर्म मे अगर कट्टरता तो उसको लेकर इस तरह के मामले सामने आते है सभी धर्म केअनुयायियो को ये सोचना पड़ेगा कि कट्टरता छोड़ें और शांति से जिये के जो समस्याये सामने आ रही है ये इसी बजह से आ रही है ये जो कट्टरता है ये सबको पता है किस धर्म केअनुयाईयो में है उनको सुधरने के आवश्यकता है लाउडस्पीकर विबाद पर सांसद का कहना था कि जो लाउडस्पीकर बजता है उनसे छात्रों को पूजा करने वाले लोगो को तकलीफ होती है कोर्ट ने भी इस मामले में निर्देशित किया है लोगो को उसका पालन करना चाहिए