Friday , November 22 2024

Coronavirus: बीते 24 घंटे में देश में 1,247 नए मामले आए सामने, रिकवरी रेट हुआ 98.76 प्रतिशत

कोरोना वायरस से जुड़ी राहत की खबर है. भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,247 नए मामले सामने आए, जबकि बीते दिन कोरोना के 2,183 मामले दर्ज किए गए थे. ये संख्या पिछले दिन के मुकाबले 936 कम है.

बीते 24 घंटे में 928 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक रिकवर हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,11,701 हो गई है. भारत की रिकवरी रेट 98.76 प्रतिशत है.

जान लें कि देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.34 प्रतिशत है, जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 0.31 प्रतिशत है. भारत में टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है. अब तक 186.72 करोड़ से ज्यादा कोरोना की डोज दी जा चुकी हैं. देश में 20.52 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन डोज अभी भी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं.

गौरतलब है कि देश में 7 अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.