उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर बरस रही है। दून समेत कई हिस्सों में तेज बारिश हो रही है। देर रात भी दून के संतला देवी मंदिर के पास खबड़ावाला में बदल फट गया।
इसके अलावा आसपास के इलाकों में भी अतिवृष्टि हुई। बताया जा रहा है कि बादल संतला देवी क्षेत्र के खाबड़वाला में फटे। अचानक मूसलाधार बारिश हुई और लोगों के घरों में कई फुट मलबा और कीचड़ भर गया। मौके पर राहत कार्यों के लिए टीमें भेजी गई हैं।
लगातार हो रही बारिश से रिस्पना और बिंदाल नदियां उफान पर आ गई हैं। नदियों के किनारे बसे सैकड़ों घरों में पानी भर गया है। कई मकानों के ढहने का खतरा मंडराने लगा है। नदी पुल के ऊपर से बह रही हैं। कई गाड़ियां फंस गई हैं।
करीब तीन घंटे हुई भारी बारिश के कारण नदी, नाले उफना गए और कई पुस्ते बह गए। घरों में पानी घुसने के साथ ही कई जगह पेड़ और विद्युत पोल गिरने की भी सूचना है।
पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन के कारण मार्ग बार-बार बाधित हो रहे हैं। चमोली में जोशीमठ-मलारी हाईवे तमाम कोशिशों के बावजूद नहीं खुल पाया। पिछले 11 दिनों से यह मार्ग बंद है। मौसम खराब होने के कारण हेलीकाप्टर भी उड़ान नहीं भर पा रहा है।