Sunday , November 24 2024

इटावा आई टी आई कालेज में हुआ अप्रेंटिस मेले का हुआ भव्य आयोजन*कंपनियों ने प्रशिक्षित युवाओं को किया चयन*

*अप्रेंटिस मेले का हुआ भव्य आयोजन*

  1. *बेरोजगार युवाओं में जगी आशा की नई किरण*

*कंपनियों ने प्रशिक्षित युवाओं को किया चयन*

इटावा : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, इटावा में अप्रेंटिस मेले का भव्य आयोजन हुआ। व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास विभाग एवं सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मेले का आयोजन किया गया।
सरिता भदौरिया, सदर विधायका ने दीप प्रज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया। उन्होंने मेले में उपस्थित प्रशिक्षित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की मुख्य प्राथमिकता युवाओं को कौशल आधारित रोजगार देना है। हम इसके लिए स्थानीय स्तर पर लगातार प्रयासरत है।
संतोष कुमार राय मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि कंपनियों से समन्वय कर स्थानीय स्तर पर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। आज ऑफर लेटर प्राप्त करते ही युवाओं के चेहरे खिले। उन्होंने आईटीआई एवं उद्योग विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयास की प्रशंसा किया।
आज 308 युवाओं ने चयन के लिए प्रयास किया। इसमें से 20 कंपनियों ने 49 अप्रेंटिस एवं 13 युवाओं का चयन नौकरी हेतु विभिन्न ट्रेड में किया गया। इन्हें मौके पर ही कंपनी का ऑफर लेटर माननीय विधायक के हाथों वितरित किया गया।
हेमलता यादव प्रधानाचार्य आईटीआई द्वारा मेले के विषय वस्तु से उपस्थित लोगों को अवगत कराया। इस अवसर पर 60 विद्यार्थियों को टेबलेट का वितरण सरिता भदौरिया माननीय विधायक के हाथों किया गया। मौके पर बृजमोहन अंबेड उपायुक्त स्वरोजगार, सुधीर कुमार उपायुक्त उद्योग, सचिन कुमार जिला सेवा योजना अधिकारी, उपनिदेशक कृषि राम नारायण सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रशांत कुमार, सहायक निदेशक एम एस एम ई सुशील गंगल उपस्थित रहे। सक्सेना, राधा मोहन सक्सैना, जबर सिंह, ओमप्रकाश, फरीद अख्तर खान, रामबाबू कमल, रवि बंसल सहित संस्थान के सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।


कंपनियों में मुख्य रूप से राजेंद्र ऑटो व्हील्स प्राइवेट लिमिटेड, राजेंद्र ऑटो, प्रियांशु इंटरप्राइजेज, एन एन एन डीलक्स प्रोडक्ट, शालीमार फूड्स, वैष्णवी, बाबा शीतगृह, पुखराज हेल्थ केयर, दीपक एग्री इंडस्ट्रीज, मां वैष्णवी मूर्ति कला केंद्र, आर एन कोल्ड स्टोरेज, राधा बल्लभ कोल्ड स्टोरेज, लक्ष्मी कोल्ड स्टोरेज, नानक कोल्ड स्टोरेज सहित गुड़गांव धूप प्राइवेट लिमिटेड एवं आवास स्टील प्राइवेट लिमिटेड हरियाणा सहित कई कंपनियों ने प्रतिभाग किया।