Monday , October 28 2024

इटावा *चकरनगर खंड शिक्षा अधिकारी के चलते मनमानी शिक्षा व्यवस्था पर उठते सवाल*

*चकरनगर खंड शिक्षा अधिकारी के चलते मनमानी शिक्षा व्यवस्था पर उठते सवाल*

चकरनगर/इटावा। शासन के द्वारा अस्थायी तैनाती पर सख्त रोक के बाबजूद भी चकरनगर में कई विद्यालयों के अध्यापकों की मनचाही अस्थायी ड्यूटी लगायी गयीं हैं जिस से तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है।जिसमें से एक प्राथमिक विद्यालय ककरैया के अध्यापक की फर्जी ड्यूटी पिछले 2 माह से कार्यालय पर तकनीकी सहयोग के नाम से लगाकर उनके साथ विकास खंड में लगातार निरीक्षण करके मनचाहा कार्य कराया जा रहा है।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ चकरनगर के ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप राजावत ने कहा कि निरीक्षण के नाम पर अध्यापकों से अवैध वसूली, फर्जी अस्थायी ड्यूटी आदेश जारी करने व खेलकूद किट क्रय में कमीशन सहित कई अन्य जानकारियां संगठन को प्राप्त हुई हैं। जिसकी शिकायत संगठन द्वारा उच्च स्तर पर की जाएगी।