Saturday , November 23 2024

इटावा,हॉलमार्क ज्वेलरी के भरे गये सैम्पल, इब्जा ने आयोजित किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन*

*हॉलमार्क ज्वेलरी के भरे गये सैम्पल, इब्जा ने आयोजित किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन*

इटावा। उपभोक्ताओं के अधिकार के संरक्षण में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा हॉलमार्क ज्वैलरी की बिक्री के सम्बन्ध में हॉलमार्क में रजिस्टर्ड ज्वैलर्स के प्रतिष्ठानों से गोल्ड ज्वैलरी के सैम्पल एकत्र करना शुरू कर दिए गए हैं
जनपद इटावा में हॉलमार्क सेन्टर खुलने के बाद किसी भी अधिकारी का यह पहला दौरा है
सराफा कारोबारियों के बीच एक जागरूकता कार्यक्रम रामगंज स्थित एक बैक्विट हॉल में आयोजित किया गया जिसमें तमाम जानकारीयों से लोगों को अवगत कराया गया

उक्त कार्यक्रम को इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन और भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया
कार्यक्रम में भारतीय मानक ब्यूरो के श्री शमसुल खान द्वारा ज्वैलर्स को हॉलमार्क क़ानून के बारे पूछे गए कई प्रश्नों के उत्तर दिए ।
उक्त आयोजन में हॉलमार्क ज्वैलरी की बिक्री हेतु पंजीकृत ज्वैलर्स के साथ ही अन्य सराफा व्यापारी भी शामिल हुए ।
बीआईएस के श्री शमसुल खान ने
कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को बताया कि ज्वैलरी पर HUID कोड के बिना किसी भी ज्वैलरी को अब भारतीय मानक ब्यूरो से मान्यता नहीं है ये प्रत्येक ज्वैलरी के आधार कार्ड की तरह से है
संगठन के सेक्रेटरी राजीव चन्देल ने बताया कि कैसे एक मोबाइल एप प्ले स्टोर से डाउनलोड करके BIS CARE के ज़रिए कोई भी उपभोक्ता गहनों पर अंकित छह अंकों के अल्फा न्यूमेरिक एच यू आई डी कोड से ज्वैलरी को जाँच सकेगा जिसकी सहायता से कोई भी ग्राहक असली हॉलमार्क ज्वैलरी की पहचान आसानी से कर सकता है ।
नये प्रावधान के अनुसार प्रत्येक ज्वैलरी को विशिष्ट पहचान के लिए अलग अलग यूनिक नंबर हॉलमार्क सेन्टर के द्वारा अंकित किया जाता है
इब्जा इमरजेंसी के प्रदेश सह प्रभारी आकाशदीप जैन ने बताया जनपद में अभी 27 दुकानदारों ने हॉलमार्क में रजिस्ट्रेशन करवाया है सभी सर्राफा कारोबारियों से अनुरोध किया वह भी अपना हॉलमार्क रजिस्ट्रेशन करवा लें। तरूण जैन ने भी कई महत्वपूर्ण सबाल पूछे
संरक्षक मंडल के नवीन अग्रवाल ने कहा इंडिया बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन लगातार महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के माध्यम से हॉलमार्क नियमों और प्रावधानों के विषय पर सराफा कारोबारियों को जागरूक कर रही है
ताकि जानकारी के अभाव में सराफा व्यापार से जुड़े लोगों के सामने निकट भविष्य में कोई संकट उत्पन्न न हो
कार्यक्रम के दौरान बीआईएस अधिकारी ने बताया कि
नये नियमों के अनुसार आभूषणों की शुद्धता में कमी पाए जाने पर तथा हॉलमार्क के निशान का दुरुपयोग कर नक़ली हॉलमार्क ज्वैलरी की बिक्री एवं बिना हॉलमार्क पंजीकृत हुए हॉलमार्क ज्वैलरी बेचने वाले व्यापारी पर सख्त कार्रवाई करते हुए जुर्माना और जेल के कड़े क़ानून बनाए गए हैं
जनपद इटावा में हॉलमार्क ज्वैलरी के मान्यता प्राप्त बिक्रेता सराफा
फर्म के नाम बीआईएस द्वारा लिए गए गहनों के सेम्पल के आधार पर जारी किए गए हैं जो इस प्रकार हैं –
तरूण ज्वैलर्स बजाजा लाइन
छोटे लाल फ़क़ीर चंद्र सर्राफ़ होमगंज
गहना ज्वैलर्स पक्की सराय
रूद्रांश ज्वैलर्स सैदबाड़ा रामगंज
रचना ज्वैलर्स सैदबाड़ा साबित गंज
पवन ज्वैलर्स सैदबाड़ा साबित गंज
छेदीलाल द्वारिकाप्रसाद सर्राफ़ होमगंज
गिर्राज ज्वैलर्स होमगंज
न्यू सपना ज्वैलर्स बजाजा लाइन
नारायण ज्वैलर्स नगरपालिका चौराहा
सांई ज्वैलर्स होमगंज
अनमोल छवि ज्वैलर्स आवास विकास
रूद्रांश ज्वैलर्स भरथना
अरविंद ज्वैलर्स आजाद रोड भरथना
ईशा ज्वैलर्स जसवंतनगर
जय गणेश आभूषण निर्माता बसरेहर
उक्त कार्यक्रम में नवीन अग्रवाल, तरूण जैन, सर्वेश वर्मा, पंकज सोनी,
अजय वर्मा,नरेंद्र वर्मा,
उज्ज्वल पोरवाल,आलोक परिहार
प्रदीप वर्मा,शिवम सोनी,श्याम वर्मा,
ह्रदेश कुशवाह ,मनोज गुप्ता,
आदि उपस्थित रहे ।
अध्यक्ष पारस जैन ने कार्यक्रम में शामिल हुए सभी ज्वैलर्स का आभार जताया ॥